Khelo India
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष-2008-09 से संयुक्त रूप से
"पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान" (पायका) योजना संचालित थी जिसमें वित्तीय वर्ष
2008-09 से 2011-2012 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों के 10
प्रतिशत की दर से तथा बारहवीं पंचवर्षीय योजना के वित्तीय वर्ष 2012-2013 से
2016-2017 तक 12 प्रतिशत की दर से ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायत स्तर पर खेल
मैदानो का विकास कर खेल गतिविधियों को बढावा दिया जाना था। भारत सरकार द्वारा यह
योजना 31-3-2014 से बन्द कर दी गयी है और इसके स्थान पर राजीव गांधी खेल अभयान
योजना दिनांक-01-04-2014 से लागू की गयी तदोपरान्त दिनांक-01-04-2016 से खेलो
इण्डिया योजना प्रारम्भ की गयी है जिसमे प्रदेश से भेजे गए प्रस्तावों में
से 22 प्रस्ताव पर स्वीकृति प्राप्त हो गयी है तथा
122 प्रस्ताव
अस्वीकृत
कर दिए गये
149
प्रक्रियाधीन प्रस्तावों पर भारत सरकार से
स्वीकृति प्राप्त की जानी है जिसका विवरण अधोप्रकार है-
|