प्रान्तीय रक्षक
दल/विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा
संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों का सिटीजन चार्टर।
युवा वर्ग के
सर्वार्गीण विकास हेतु विभाग द्वारा ग्रामीण
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनं , युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन,
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
, विवेकानन्द यूथ एवार्ड योजनायें चलायी जा रही
हैं
तथा
प्रान्तीय रक्षक.
दल के जवानों की ड्यूटी लगायी जाती है
विभाग द्वारा
निम्न प्रकार प्रतिवर्ष विभिन्न स्तरों पर किया जाता है :-
विकास खण्ड स्तर-
(1) मंगल दलों का गठन।
(2) विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जाना।
(3) सभी आयु वर्ग की (पुरुष एवं महिला) खुली खेलकूद प्रतियोगिता।
किससे सम्पर्क
करें-
जिला स्तर-
(1) स्वयं सेवको की ड्यूटी संचालन।
(2) विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जाना।
(3) सभी आयु वर्ग की (पुरुष एवं महिला) खुली खेलकूद प्रतियोगिता।
(4) सांस्कृतिक आदि कार्यो का आयोजन।
किससे सम्पर्क
करें-
1. जिला युवा कल्याण
एवं प्रादेशिक विकास दल
अधिकारी
2. जिला विकास अधिकारी
3. मुख्य विकास अधिकारी
मण्डल स्तर-
(1) सभी आयु वर्ग की (पुरुष एवं महिला) खुली खेलकूद प्रतियोगिता।
(2) सांस्कृतिक आदि कार्यो का आयोजन।
राज्य स्तर-
(1) सभी आयु वर्ग की (पुरुष एवं महिला) खुली खेलकूद प्रतियोगिता।
(2) सांस्कृतिक आदि कार्यो का आयोजन।
(3) राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण
शिविर
युवक/महिला मंगल
दलों को प्रोत्साहन-
प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवक/महिला मंगल दल का गठन किया जाता है, जिसमें 15
से 35 वर्ष तक के आयु सीमा के युवा सदस्य होते हैं। इन दलों का पंजीकरण सोसायटी
रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के अन्तर्गत कराया जाता हैं तथा दलों द्वारा किये गये
सामाजिक कार्यो, प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार की योजनाओं में भागीदारी
सुनिश्चित करने पर प्रोत्साहित किया जाता है। यदि युवा दलों में शामिल होने के
इच्छुक हों तो अधोलिखित से सम्पर्क कर सकते है :-
युवा क्लबों को
सहायता-
भारत
सरकार द्वारा भी युवा क्लबों को उनके द्वारा किये गये कार्यो को बढ़ावा देने के
उद्देश्य से आवर्तक एवं अनावर्तक अनुदान के रूप में रूपये पांच-पांच हजार की
धनराशि दी जाती हैं। अनुदान प्राप्त करने हेतु इच्छुक युवा दल भारत सरकार
द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सूचना तैयार करने हेतु निम्नवत् से सम्पर्क कर
सकते है :-
-
विकास खण्ड में
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास
दल अधिकारी से।
-
जनपद स्तर पर जिला
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल
अधिकारी से।
राष्ट्रीय युवा
पुरस्कार-
भारत सरकार
द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार रू0 दस हजार तथा संस्थागत पुरस्कार रू0 एक लाख प्रति
वर्ष 12 जनवरी को दिया जाता हैं। इच्छुक युवा, विकास खण्ड स्तर पर क्षेत्रीय
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से तथा जनपद स्तर पर जिला युवा
कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
|